मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्तान की उम्मीदवारी हो रद्द
कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू के सलाहकार है पूर्व डीजीपी मुस्तफा
चुनावी बैठक के दौरान साजशि के तहत हिन्दू समाज के लिए धमकी भरी गंदी भडक़ाऊ शब्दाबली का किया प्रयोग
चुनावी बैठक दौरान पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग को भी धमकाया
लुधियाना,(राजदार टाइम्स ब्यूरो):
लुधियाना के वकील भाईचारे व अखंड भारत सनातन हिन्दू संघ के पदाधिकारियों द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू के सलाहकार पूर्व डीजीपी तथा कांग्रेस मंत्री रजिया सुल्तान के पति मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और मंत्री रजिया सुल्तान की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए पुलिस कमिश्नर लुधियाना को एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करते हुए वरिष्ठ वकील केजी शर्मा तथा वकील सुरिंदर पाल ने बताया कि कि गत दिनों मलेरकोटला में अपनी पत्नी कांग्रेस मंत्री रजिया सुल्तान की चुनावी बैठक दौरान पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने पंजाब की अमन शांति को भंग करने की साजशि के तहत हिन्दू समाज के लिए बहुत ही धमकी भरी गंदी भडक़ाऊ शब्दाबली का प्रयोग किया। यहां तक कि पूर्व डीजीपी ने पुलिस प्रशासन एवं चुनाव आयोग को धमकाते हुए कहा कि अगर हिन्दू समाज से संबंधित किसी भी बैठक के आयोजन को उनके इलाके में पुलिस प्रशासन की ओर से इजाजत दी गई तो वे पंजाब के हालात खराब कर देंगे।

जिसके लिए पुलिस प्रशासन एवं चुनाव आयोग जिम्मेवार होंगे। वकील केजी शर्मा व वकील नवीन शर्मा ने बताया कि वकील भाईचारे और अखंड भारत सनातन हिन्दू संघ की ओर पुलिस प्रशासन से मांग कि गई कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के सलाहकार पूर्व डीजीपी और कांग्रेस मंत्री रजिया सुल्तान के पति मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए देश द्रोह का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया जाए और मंत्री रजिया सुल्तान की उम्मीदवारी रद्द की जाए। जिससे प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाए जा सके। इस मौके पर वकील आरके मोर्या, वकील मुनीष पुरंग, दीपक जैन, एस्ट्रो अश्विनी शर्मा, वकील नवीन शर्मा, वकील विजय शर्मा, वकील प्रदीप कपूर, वकील दलजीत राय, वकील अमित राय, वकील सुमित जग्गा, वकील प्रकाश चोपड़ा, वकील रमेश भारद्वाज, वकील रजिंदर शर्मा आदि भारी संख्या में वकील भाईचारा विशेष रूप से उपस्थित था।