कहा, खन्ना के प्रयासों से भुपिंदर सिंह का पार्थिव शरीर आबुधाबी से लाया गया भारत
भाजपा नेताओं ने मोदी सरकार व खन्ना का किया धन्यवाद
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने के प्रयासों से दातारपुर के मोहल्ला रकड़ी के 28 वर्षीय भुपिंदर सिंह जिसकी आबुधाबी में दिल का दौरा पडऩे से मृत्यु हो गई थी, का पार्थिव शरीर मात्र 11 दिनों में भारत लाया गया। उक्त विचार युवा खत्री सभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.रमन घई ने विदेशों में रह रहे भारतियों के परिवारों की मदद करने के लिए केन्द्र सरकार व खन्ना का धन्यवाद करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार विदेशों में रह रहे भारतियों के परिवारों की हमदर्द है तथा हर दु:ख सुख में उनके साथ खड़ी है। मोदी सरकार की बेहतरीन विदेश नीति के चलते विदेशों में भारतीय सुरक्षित हैं तथा उन्हें भारतीय होने का मान सम्मान मिलता है। मोदी सरकार के नेतृत्व में भाजपा नेता भी पूरे देश में लोगों की दु:ख तकलीफ में उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो जाते हैं। घई ने कहा कि अविनाश राय खन्ना जोकि हर समय जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं, के प्रयासों से भुपिंदर सिंह का पार्थिव शरीर आबुधाबी से भारत आया है तथा उसका अंतिम संस्तार उसकी मातृभुमि पर उसके परिजनों की उपस्थिति में हो पाया है। इस मौके पर डॉ.रमन घई ने केन्द्र सरकार तथा अविनाश राय खन्ना का समूह खत्री सभा की ओर से धन्यवाद किया।