आयरलैंड के प्रतिनिधि जोसफ पी सैड ने किया उद्घाटन
मानसर,(राजदार टाइम्स):
फॉरन प्लेसमेंट को बढ़ावा देने और क्षेत्र के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ कालजीज में एक विदेशी प्लेसमेंट कार्यक्रम शुरू किया है। ज्ञात हो कि पंडोरी भगत आधुनिक महाविद्यालयों का समूह क्षेत्र के युवाओं को रोजगार प्रदान करने में काफी प्रगति कर रहा है और इसी क्रम में विदेशी प्लेसमेंट की शुरुआत की गई है। कॉलेज के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा कि प्रबंध निदेशक डॉ.अर्शदीप सिंह के अथक प्रयासों से कॉलेज उस मुकाम पर पहुंच गया है। जहां आयरलैंड ने मॉडर्न ग्रुप ऑफ कॉलेजों के सहयोग से विदेशी प्लेसमेंट की शुरुआत की है। जिसके तहत युवा लोगों को कुशल के रूप में कार्यकर्ता। उन्हें विदेश में नौकरी मिल सकती है। इससे क्षेत्र के युवाओं को बहुत फायदा होगा। फॉरेन प्लेसमेंट सेल का उद्घाटन आयरलैंड के प्रतिनिधि जोसेफ पी.सैड ने चेयरमैन सुरजीत सिंह व प्रबंध निदेशक डॉ.अर्शदीप सिंह की उपस्थिति में किया। इस मौके कॉलेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। जोसेफ पी.सैड ने भारतीय संस्कृति की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से भारतीय युवाओं को रोजगार मिलने से काफी फायदा होगा। इस अवसर पर कॉलेज के सीईओ नवदीप भारद्वाज, डॉ.हितांशु कुमार, प्रिंसिपल डॉ.विजेता शर्मा, नीलम डडवाल, प्रो.परविंदर सिंह, प्रो.इकबाल सिंह, प्रो.सुखजिंदर सिंह, प्लेसमेंट अधिकारी लवप्रीत सिंह, जतिंदर सिंह, विभिन्न विभागों के प्रोफेसर और कॉलेज के छात्र उपस्थित थे।

Previous articleसचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से मनाया गया सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागपुर में अध्यापक दिवस
Next articleगांव घो के अद्दा खूह में 45 लाख से बनेगा खेल स्टेडियम : पुनीत पिंटा