मंत्री मंड़ल में हो सकती है वापसी, करेंगे नई पारी की शुरूआत
चंडीगढ़,24 नवंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब मंत्री मंडल में लम्में समय से विस्तार की चर्चा चली आ रही थी। जोकि अब जोर पकड़ती दिखाई दाती है, क्योंकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा पंजाब के फायर ब्रांड नेता व पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लंच पर बुलाने के साथ ही पंजाब मंत्री मड़ल में विस्तार की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इन चर्चाओं को उस समय और भी बल मिला, जब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा लंच डिप्लोमेसी करने के बाद इन चर्चाओं को बल मिल जाता है कि जल्द ही पंजाब मंत्री मड़ल में बदलाव हो सकता है और सिद्धू की मंत्री मड़ल में वापसी हो सकती है। सिद्धू को लेकर कांग्रेस में फिर से नई हलचल शुरू हो गई है। संकेत मिल रहे हैं कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एक बार फिर से सिद्धू के साथ नई पारी की शुरूआत कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि कैप्टन ने बुधवार को सिद्धू को लंच पर आमंत्रित किया है। इस संबंध में जानकारी मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर दी है। वर्ष 2019 के लोक सभा चुनाव के बाद पहला ऐसा मौका होगा जब दोनों नेता एक साथ बैठेंगे। गौर हो कि कांग्रेस के महासचिव व पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने कैप्टन व सिद्धू के बीच के रिश्ते को सुधारने के लिए कुछ समय पहले नींव रखी थी, जब रावत ने सिद्धू से उसके घर जाकर मुलाकात की थी। 4 अक्टूबर को भी राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा के दौरान सिद्धू लंबे समय बाद कांग्रेस के मंच पर दिखाई दिये थे।