मुकेरियां तलवाड़ा रेल लाइन का काम जारी
तलवाड़ा,(राजदार टाइम्स): ऊना-तलवाड़ा-मुकेरियां रेल लाइन का काम जोरों से चल रहा है। ग्वालचक शिंगारु के नजदीक दसूहा के ठेकेदार कण्व रल्हन के निर्देश अनुसार पुल का निर्माण शुरू किया गया है। वहीं इसके पास मिट्टी डालकर पुराने ट्रैक को ऊंचा उठाने की प्रक्रिया जारी है। राजदार टाइम्स को जानकारी देते हुए ठेकेदार कण्व रल्हन ने बताया कि वह झीर दा खूह से तलवाड़ा तक कुल सताईस पुल बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुकेरियां से तलवाड़ा तक सारा रेलवे ट्रैक पौंग बांध निर्माण के समय के ट्रैक पर ही बनाया जा रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि पहले यह लाइन जमीन से कुछ ही ऊंची थी परंतु अब यह जमीन से बीस फीट ऊंची होगी। इसका कारण बताते हुए कण्व रल्हन ने बताया कि पूरे ट्रैक में कहीं भी फाटक नहीं होगा, बल्कि हर जगह, जहां भी सडक़ होगी। वह लाइन के नीचे पुल के नीचे से ही गुजरेगी। इससे न तो लोगों को फाटक पर ठहरना पड़ेगा और न ही फाटक पर कर्मचारियों को रखने की जरूरत होगी। उन्होंने बताया कि इस रेलवे लाइन पर साढ़े चार सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे और लगभग तीन साल से पहले ही यह लाइन बन कर तैयार हो जाएगी।