Home पंजाब मुकेरियां में डॉ.जीपी सिंह ने संभाला वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी का पदभार पंजाब मुकेरियां में डॉ.जीपी सिंह ने संभाला वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी का पदभार By Rajdaar Times - January 5, 2021 89 0 FacebookTwitterWhatsAppCopy URL मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्थानीय सिविल अस्पताल में डॉ.जीपी सिंह द्वारा वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया गया है। पदभार ग्रहण करने पर समाज सेवक राजीव वर्मा प्रिंस भोला, कुलदीप राज काला तथा हरजीत सिंह टीटा ने वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जीपी सिंह को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया तथा उन्हें बधाई दी। डॉ.जीपी सिंह ने सबी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह पहले भी बतौर डॉक्टर सिविल अस्पताल में अपनी सेवाएं निभा चुके है तथा अब जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है। उसे भी अपने स्टाफ के साथ मिल कर क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थय सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे। Post Views: 103 RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण के विशेष सप्ताह को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और उपयोग के खिलाफ नगर निगम की सख्ती कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल में बच्चों के लिए किया गया नवीन बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन दयानंद आदर्श विद्यालय में मनाया गया छोटे साहिबजादों का शहीदी सप्ताह होशियारपुर एनक्लेव वेलफेयर एसोसिएशन ने की सांसद से मुलाकात