Home पंजाब मुकेरियां क्षेत्र में चल रही है लगातार अवैध माईनिंग

मुकेरियां क्षेत्र में चल रही है लगातार अवैध माईनिंग

153
0

मुकेरियां क्षेत्र में चल रही है लगातार अवैध माईनिंग
विभिन्न गांवों के लोगों ने किया प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन व नारेबाजी
बोले, अधिक बारिश होने पर दुर्भाग्यवश यदि नहर टटूटी तो कई गांव होगे बर्बाद
प्रशासन व संबंधित अधिकारी सोए हैं कुभकर्णी नींद, नहीं सुनतो कोई पुकार
मुकेरियां,(राकेश राणा): विधान सभा क्षेत्र के गांव महितपुर, पंडोरी, बरोटा आदि गांवों के नजदीक हुए अवैध खनन के खेल के खिलाफ गांव निवासियों ने एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन किया तथा पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कुछ दिन पहले गांव निवासियों ने एसडीएम मुकेरियां के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा था। जिसके बाद खनन पर अभी तक रोक लगा दी है, लेकिन प्रशासन ने कार्यवाही के नाम पर मात्र लीपापोती करके फिर लोगों की आँखों में धूल झोकते हुए कुंभकरण की नींद सो गया है। गांव निवासी करनैल सिंह ने कहा कि उनके गांव के नजदीक से हाईडल नहर गुजरती है और इन गांव के नजदीक माफिया ने अवैध माईनिंग करके, यहां जमीन को बर्बाद कर दिया है। वहीं नहर की हालत भी जजर हो गई है। नहर के पास से गुजरती लिंक रोड पर भारी-भरकम ओवरलोड ट्रक, टिप्पर गुजरते हैं, जिससे सडक़ों की भी बहुत बुरी हालत हो गई है। उन्होंने चिन्ता व्यक्त की कि यदि दुर्भाग्यवश कभी नहर टूटी तो कई गांव बर्बाद ही नहीं होंगे बल्कि उनका नामों निशां मिट जाएगा। उन्होंने कहा के क्रेशर मालिक चाहे अपना क्रेशर चलाएं लेकिन उनके आस पास के क्षेत्र में माईनिंग ना हो वह बाहर से कच्चा माल खरीद करें। गांव निवासी जगदेव सिंह ने बताया कि उनके गांव की कृषि योग्य भूमि है। माईनिंग माफिया किसानों से जमीन खरीद कर अवैध तरीके से माईनिंग करते हैं। जिससे नजदीक के किसानों की जमीन को नुकसान पहुंचाना शुरू हो गया है और इसके बाद वह मजबूरी में डर के कारण ही सस्ते भाव में जमीन माईनिंग माफिया को बेचने को मजबूर हो जाते हैं। गांव निवासी संतोख सिंह ने कहा कि आम लोगों पर माईनिंग माफिया तुरंत मामला दर्ज कर देता है। लेकिन इन बड़े माईनिंग माफिया, जिन्होंने उनके आस पास के गांवों में लगभग 30- 35 फीट तक अवैध माईनिंग कर दी है। उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिससे माईनिंग विभाग एवं प्रशासन की मिलीभुगत साफ दिखाई दे रही है। इस मौके गांव निवासियों ने जहां माईनिंग विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और वहीं उन्होंने सरकार से अपील की कि माईनिंग माफिया पर जल्द कानूनी कार्रवाई कर अवैध माईनिंग बंद करवाई जाए। अगर अवैध माईनिंग बंद नहीं की गई तो, वह संघर्ष का रास्ता बनाएंगे। इस समय करनैल सिंह बरोटा, संतोख सिंह पंडोरी, गुरमुख सिंह पंडोरी, हरजीत सिंह पंडोरी, रछपाल सिंह मंसूरपुर, हरसिमरन जीत सिंह, गुरनाम सिंह, हरजीत सिंह, संतोख सिंह, रमेश सिंह, मोहनजीत सिंह, मनजिंदर सिंह, बलजीत सिंह, खुशवंत सिंह लंबरदार बरोटा अन्य उपस्थित थे।
माईनिंग अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन
इस सबंधी पक्ष जानने के लिए जब एक्सियन माईनिंग सरताज सिंह व एसडीओ हरजिंदर सिंह को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया तथा उन्हें वाट्सप पर मैसेज भी किया लेकिन उसका भी कोई जबाब नहीं मिला।