मनमानी करने वाले पंजाब के 720 प्राइवेट स्कूलों की जांच के आदेश, 15 टीमें भी की गठित
चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स): मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मनमानी करने वाले प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। आप की पंजाब सरकार ने 720 प्राइवेट स्कूलों की जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए 15 टीमें गठित कर दी गई हैं। जो जांच के बाद मुख्यमंत्री कार्यलाय को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। यह जांच प्राइवेट स्कूलों को फीस न बढ़ाने के आदेश का पालन न करने के मामले में करवाई जा रही है। इसके अलावा खास दुकान से किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के मामले की भी पड़ताल होगी। याद रहे कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 1 अप्रैल को ऑर्डर दिया था कि पंजाब में कोई प्राइवेट स्कूल इस बार 1 रुपया भी फीस नहीं बढ़ाएगा। कोई भी प्राइवेट स्कूल बच्चों की किताबों और यूनिफॉर्म किसी खास दुकान से खरीदने के लिए नहीं कहेगा। सरकार इसके लिए पॉलिसी बनाएगी। इसमें अभिभावकों, स्कूल प्रिंसिपल और उनके मालिकों से बैठकर की जाएगी। इसके बावजूद स्कूलों ने आदेश नहीं माने। इसकी सैकड़ों शिकायतें मुख्यमंत्री कार्यलाय और शिक्षा मंत्री तक पहुंची हैं।