चार निर्धन कन्याओं की शादी में योगदान
नई दिल्ली,24 नवंबर(राजदार टाइम्स ब्यूरो): ममतामयी श्री राधे माँ द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादी में योगदान दिया जाता रहा है। इसी कड़ी में आज चार कन्याओं की शादी में योगदान स्वरूप उनके अभिभावकों को जरूरी सामान प्रदान किया गया। गौर हो कि वैसे तो ममतामयी श्री राधे माँ पिछले लगभग 30 वर्षों से जनसेवा का कार्य करती आ रहीं हैं। मगर इस कोरोना काल महामारी में भी उनकी सेवा देखते ही बनती हैं। लॉक डाउन के समय में भी उन्होंने हजारों जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक, मेडिकल, अनाज, स्कूल फीस, स्कूल बैग, कॉपियाँ, फेस मास्क इत्यादि बाँटकर पूर्णरूप से सहयोग दिया। ममतामयी श्री राधे माँ का मानना है कि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। ये सभी सेवा कार्य ममतामयी श्री राधे माँ की छत्रछाया में श्री राधे माँ चैरिटेबल सोसाईटी नई दिल्ली द्वारा समय-समय पर किया जाता रहा है।