झुग्गियों में जरुरमंदों को वितरित किए कंबल
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है। इस लिए हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि अपने सामथ्र्य अनुसार जरुरतमंदों की सेवा जरुर करें। यह विचार जिलाधीश अपनीत रियात ने आज अलग-अलग स्थानों में जरुरतमंदों को कंबल वितरित करते हुए रखे। सर्दियों के मौसम में बेघर व जरुरतमंदों को कंबल बांटने का अभियान पूरे जिले में चल रहा है और सब-डिविजन स्तर पर एस.डी.एम की ओर से कंबल वितरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पुरहीरां के पास झुग्गियों व लाजवंति आउटडोर स्टेडियम के सामने बनी झुग्गियों में जाकर बेघर व जरुरतमंदों को 100 से ज्यादा कंबल बांटे। उन्होंने बताया कि जिले में स्लम क्षेत्रों में जाकर यह कंबल बांटे जा रहे हैं ताकि सर्दियों के इस मौसम में जरुरतमंदों को ठंड से बचाया जा सके। जिला प्रशासन की ओर से लगातार यह प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिला रैडक्रास सोसायटी के माध्यम से भी प्रशासन जरुरतमंदों की हर संभव मदद करता आ रहा है। इस मौके पर सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी नरेश गुप्ता, डी.डी.एफ पीयूष गोयल व जिला रैडक्रास सोसायटी का स्टाफ भी मौजूद था।