एसवी जेसी डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया धूमधाम से मदर्स डे
दसूहा,(राजदार टाइम्स): कोरोना काल होने के कारण पिछले वर्ष से किसी भी त्योहार में पहले जैसी रौनक नहीं है। लोग आपस में मिल नहीं पा रहें और एक-दूसरे के साथ त्योहार नहीं मना पा रहें हैं। इसी कड़ी में हर वर्ष मई महीने में मनाए जाने वाला मदर्स-डे (मतृ दिवस) भी इस वर्ष मनाया गया। एसवी जेसी डीएवी पब्लिक स्कूल दसूहा में भी सभी त्योहार, उत्सव सदैव बहुत हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस वर्ष भी विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं रिजनल ऑफिसर आलोक बेताब के दिशा-निर्देश व रोहित सलारिया तथा अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में आभासी मदर्स-डे मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने मदर्स-डे पर सुंदर-सुंदर चित्र और संदेश लिखकर कर कार्ड, अपनी मां को उपहार देते हुए फोटो, अपनी मां के प्रति प्यार दर्शाता कॉलाज तथा मां के प्रति प्यार अभिव्यक्त करते हुए विडियो बना कर भेजी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं रिजनल ऑफिसर आलोक बेताब ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां की ममता अनुपम है। मां के ॠण से उॠण नहीं हुआ जा सकता। ईश्वर के पश्चात् मां ही निर्माता एवं पालनकर्ता है। मां का महत्व संसार में कभी कम नहीं हो सकता, क्योंकि मां जैसा दुनिया में कोई हो ही नहीं सकता। इसलिए दुनिया की हर मां को मेरा प्रणाम है।