पठानकोट,(राज चौधरी): कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही। गत वर्ष से कांग्रेस पार्टी को आऐ दिन कोई ना कोई जोर का झटका लग रहा है। रविवार को हुए विधानसभा के चुनावों से पहले तक कांग्रेस पार्टी के अपने छोटे-बड़े नेता एक-एक कर छोड़ते जा रहे हैं। जिससे कांग्रेस को चुनावों में भी भारी नुक्सान होने की संभावना जताई जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा रंजना महाजन ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। हलांकि उन्होंने इसके पीछे का मुख्य कारण परिवारिक समस्या व स्वास्थ को बताया है लेकिन राजनीतिक पंडि़त इसका कोई और ही मतलव निकाल रहे हैं।

रंजना महाजन ने पद से इस्तीफा देने के बाद प्रैस सम्मेलन दौरान कहा कि अब वह राजनीति से भी पूरी तरह दूरी बनाते हुए सन्यास लेंगी। कहा कि वह कई समाजसेवी संस्थाओं के साथ जुड़ी हुई है तथा अपने समाज हित कार्य आगे भी जारी रखेंगी। कांग्रेस को अलविदा कह कर किसी अन्य पार्टी में जाने संबंधी पूछने पर उनका कहना था कि वह किसी पार्टी में नहीं जाएंगी। उन्होंने राजनीति से सन्यास लिया है। इसके बाद किसी पार्टी में जाने का सवाल ही नहीं उठता। वहीं मौके पर मौजूद उनके पति कांग्रेस नेता शाम महाजन ने कहा कि वह और उसकी पत्नी राजनीति से सन्यास ले रहे हैं। कहा कि वह लोग पिछले कई वर्षां से कांग्रेस के साथ जुडे रहे हैं तथा इस दौरान कई पदों पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया परन्तु अब वह राजनीति में सक्रियता से नहीं जुड़े रहेंगे। जिला पठानकोट में महिला शक्ति को एकत्रित कर उन्हें संगठित करने में उनकी अहम भुमिका रही।