कहा, गरीब मजबूर को बड़े सपने दिखाने की बजाए, उसकी प्रारंभिक जरूरतें मुहैया कराई जाएं तो वह जी लेगा जीवन खुशी से
हाजीपुर,(राजदार टाइम्स): हमारे समाज के गरीब तथा पिछड़े वर्ग की तरक्की तभी हो पाएगी जब प्रतिनिधि आम आदमी तक सीधे पहुंच बनाएंगे। हमारे नेता अक्सर अपने स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा इलाके की जानकारी एकत्रित करते हैं। स्थानीय प्रतिनिधि कई बार सही जानकारी नहीं दे पाते। जिसका परिणाम आम नागरिक को भुगतना पड़ता है। इस से नेताओं की छवि भी खराब होने लगती है। गरीब मजबूर इन्सान को बड़े-बड़े सपने दिखाने की बजाए, उसे जीवन की प्रारंभिक जरूरतें मुहैया कराई जाएं तो वह भी अपना जीवन खुशी से जी लेगा। रोटी, कपड़ा और मकान के इलावा, पीने को स्वच्छ जल, इलाज के लिए चिकित्सालय तथा यातायात के लिए अच्छी सडक़ें मिल जाएं तो भी साधारण नागरिक सरकारों का आभारी रहेगा। उपरोक्त शब्द समाज सेवी संस्था आरईआरसी संघ के अध्यक्ष विजय राणा घग्वाल ने कहे। वह क्षेत्र के एक अस्पताल में एक बिन मां बाप के युवा के इलाज के लिए आर्थिक प्रयास कर रहे थे। विजय राणा ने बताया कि युवा आर्थिक रूप से बिल्कुल कमजोर है। जिसकी टांग के ऑपरेशन पर काफी खर्च होना था। युवा के ग्राम अध्यक्ष ने इस कार्य के लिए साथी हाथ बढ़ाना योजना को आवाज लगाई थी। अब युवा का ऑपरेशन हो चुका है। विजय राणा ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दलों का नेतृत्व क्यों ना करते हों, से अपील करते हुए कहा उन्हें गरीब, मजबूर परिवारों की सहायता के लिए उनके साथ जुडऩा चाहिए। उन्होंने मदद के लिए आगे बढऩे वाले हाथों को रब के हाथ बताया।