बठिंडा,(हैप्पी जिंदल); अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर केस दर्ज करने को लेकर अब अकाली दल की ओर से अब संघर्ष शुरू किया जाएगा। इसके एसएसपी दफ्तर का घेराव किया जाएग। पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला, पूर्व विधायक दर्शन सिंह कोटफत्ता, पूर्व मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहमन की ओर से प्रेसवार्ता की गई। सिगला व कोटफत्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार पार्टी में अपनी विफलताओं व गुटबाजी से ध्यान हटाने के लिए विपक्ष के खिलाफ झूठे केस दर्ज करने की साजिश कर रही है। यह कांग्रेस सरकार की हताशा का संकेत है, क्योंकि सरकार पांच साल में लोगों के वादों को पूरा नहीं कर पाई। आज राज्य में माहौल दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है। लोगों का सरकार पर से विश्वास उठ गया है। न्याय के लिए लोग खुद को सजा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को शिरोमणि अकाली दल सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस मौके पर दलजीत बराड़, मोहनजीत पूरी, ओम प्रकाश शर्मा, चमकौर सिंह मान, स्वर्ण सिंह अकलिया, गुरदौर सिंह, गुरदीप सिंह कोटशमीर, युवा नेता हरपाल सिंह ढिल्लों, गुरलाभ सिंह ढेलवां, अमरजीत सिंह जंडावाला, मक्खन सिंह ठेकेदार, जगदीप सिंह गहरी, भूपिदर सिंह भूपा, बलविदर सिंह बाली, नरिदरपाल सिंह, किरनजीत सिंह बाहिया, डायमंड खन्ना, मोहन लाल, दयाल सिंह, गुरप्रीत सिंह मल्लन, गुरप्रीत सिंह बेदी आदि उपस्थित थे।





