गढ़शंकर,(राजदार टाइम्स): कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार प्रदेश के सर्वपक्षीय विकास को लेकर काफी गंभीर है और यही कारण है कि इतने कम समय में ही सरकार ने प्रदेश हित में कई अहम फैसले लिए हैं।वे विधायक जय कृष्ण रोढ़ी की उपस्थिति में विधान सभा क्षेत्र गढ़शंकर के लिए दो फायर ब्रिगेड गाडिय़ों को हरी झंडी दिखा रवाना करने के दौरान संबोधित कर रहे थे।मंत्री ने कहा कि गढ़शंकर विधान सभा क्षेत्र की लंबे समय से फायर ब्रिगेड़ गाडिय़ों की मांग थी, जिस मांगो को पंजाब सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर दिया है। पंजाब सरकार की ओर से इसी तरह अन्य विधान सभा क्षेत्रों की मांगों को भी पहल के आधार पर पूरा किया है। पंजाब सरकार लोगों से जुड़ी हर छोटी से छोटी मांग को गंभीरता से पूरा कर रही है।विधायक गढ़शंकर जय कृष्ण रोढ़ी व नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।