अरोड़ा की पहल पर जिला प्रशासन व जिला व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों की हुई बैठक
जिलाधीश ने कहा होशियारपुर वासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा निर्णय, सभी वर्गों के दुकानदारों का रखा जाएगा ख्याल
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): पंजाब सरकार के निर्देशों पर जिले में लगे लॉकडाउन के मद्देनजर आज उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की अध्यक्षता में जिला प्रशासन व व्यापार मंडल की बैठक हुई। इस दौरान जिलाधीश अपनीत रियात, जिला पुलिस कप्तान नवजोत सिंह माहल सहित सिविल व पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक के दौरान जिला व्यापार मंडल की विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने कफ्र्यू के दौरान जिन दुकानों को प्रशासन ने बंद करने के लिए कहा है। उन दुकानों को भी कुछ समय के लिए खोलने का प्रस्ताव रखा। व्यापारियों की इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मंत्री ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को अलग-अलग दिनों व निर्धारित समय के लिए सभी दुकानें खोलने का विश्वास दिलाया। अरोड़ा ने जिलाधीश को सुझाव दिया कि वे अलग-अलग दुकानों को तय समय के लिए खोलने संबंधी खाका तैयार कर लें ताकि दुकानदारों की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने व्यापार मंडल को विश्वास दिलाया कि पंजाब सरकार व्यापारियों की समस्याओं को लेकर गंभीर है, लेकिन व्यापारियों को भी कोविड के इस मुश्किल दौर में अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कोविड के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने मजबूरी में कफ्र्यू लगाने का फैसला किया है और जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षा काफी गंभीर है और दिन रात काम कर रहा है ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके। इसी कड़ी में कुछ पाबंदिया लगाई गई है, जिसका उद्देश्य लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को यकीनी बनाना है। फिलहाल प्रशासन ने कुछ जरुरी वस्तुओं की दुकानों को खोलने की आज्ञा दी है लेकिन व्यापार मंडल की ओर से उनके ध्यान में जो समस्याएं लाई गई है, उसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने जिला प्रशासन को सभी दुकानें अलग-अलग दिनों में निर्धारित समय के लिए खोलने के लिए कहा है। सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि कफ्र्यू लोगों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है न कि दुकानदारों को परेशान करने के लिए। सरकार व प्रशासन पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है लेकिन दुकानदार भी कोविड संबंधी स्वास्थ्य हिदायतों का पूरा पालन करते हुए अपना काम करें और कोविड के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन को पूरा सहयोग दें तभी कोरोना की इस महांमारी पर फतेह पाई जा सकती है।
प्रशासन द्वार यदि कोई भी भी पाबंदी व सख्ती लगाई जाती है तो लोगों की सुरक्षा के लिए : अपनीत रियात
जिलाधीश अपनीत रियात ने कहा कि प्रशासन द्वार कोई भी पाबंदी व सख्ती लोगों की सुरक्षा के लिए लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जो कि निर्णय लिया जाएगा वह सभी होशियारपुर वासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा। उन्होंने मंत्री को विश्वास दिलाते हुए कहा कि यह पूरा प्रयास किया जाएगा कि सभी वर्गों की दुकानों को खोलने का पूरा मौका मिले। उन्होंने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को अपील करते हुए कहा कि प्रशासन जो भी निर्णय लेता है, उसमें उन्हें पूर्ण सहयोग किया जाए। जिला व्यापार मंडल व सर्राफा एसोसिएसन के अध्यक्ष गोपी चंद कपूर ने मंत्री व जिला प्रशासन को विश्वास दिलाया कि व्यापारी वर्ग सरकार व प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। प्रशासन दुकान खोलने का जो भी शैड्यूल तय करेगा,व्यापारी उसी दिन व समय पर दुकान खोलेगा। इस समय पर अतिरिक्त जिलाधीश (विकास) हरबीर सिंह, एसडीएम होशियारपुर अमित महाजन, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों में चंद्र मोहन, राकेश भार
द्वाज, यशपाल गुप्ता, सुशील पटियाल, कुलजीत गुलाटी, राजीव महाजन, संदीप सिंह पाहवा, अशोक जैन महावीर, सुनीश जैन, अमनदीप सज्गी, सतिंदरपाल सिंह, अमनप्रीत सिंह के अलावा अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद थे।