लगभग 28 लाख रुपए की लागत से करवाया जा रहा है निर्माण कार्य
होशियारपुर,19 दिसंबर(राजदार टाइम्स): उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने वार्ड नंबर 25 के डगाना रोड क्षेत्र में सडक़ निर्माण कार्य की शुरुआत करवाते हुए कहा कि होशियारपुर के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। शाहर के अलग-अलग स्थानों पर वहां की जरुरत के हिसाब से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों की मांग को पहल दी जा रही है ताकि लोगों तक सही समय पर हर सुविधा पहुंचे। इस क्षेत्र में लगभग 28 लाख रुपए की लागत से सडक़ निर्माण शुरु करवाया जा रहा है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को तय समय पर यह निर्माण पूरा करने की हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस समय पर मनमोहन सिंह कपूर, बलविंदर कौर, एडवोकेट पवित्तरदीप सिंह, पलविंदर सिंह पल्लव, मलावा राम, विक्रम सिंह, किशन लाल, केवल कृष्ण, बाबू राम, जोगिंदर लाल, सुरिंदर छिंदा, चंदन, सतीश कुमार, निर्भय सिंह के अलावा वार्ड के अन्य लोग भी उपस्थित थे। 
Attachments area