Home पंजाब मंडियों में कोविड टीकाकरण शुरु, पहले दिन दाना मंडी रहीमपुर में 60... पंजाब मंडियों में कोविड टीकाकरण शुरु, पहले दिन दाना मंडी रहीमपुर में 60 व्यक्तियों को लगी वैक्सीन : जिलाधीश अपनीत रियात By Rajdaar Times - April 17, 2021 93 0 FacebookTwitterWhatsAppCopy URL हर मंडी में किसानों, आढ़तियों, मजदूरों आद को लगेगी वैक्सीनहोशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण का घेरा बढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने स्थानीय दाना मंडी रहीमपुर से मंडियों में किसानों, आढ़तियों, मजदूरों व अन्य योज्य लाभार्थियों के टीकाकरण की शुरुआत की। जिसके अंतर्गत जिले की हर मंडी में स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से आने वाले दिनों में टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी। जिलाधीश अपनीत रियात ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.लखवीर सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को दाना मंडी रहीमपुर में विशेष टीकाकरण कैंप लगाया गया। जहां अपनी फसल लेकर आए किसानों के अलावा आढ़तियों व अन्य 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के व्यक्तियों के कोविड वैक्सीन लगाई गई। यह अभियान इसी तरह बाकी मंडियों में भी जारी रहेगा, जिसके अंतर्गत आने वाले दिनों में मंडियों के अंदर योज्य लाभार्थियों के टीकाकरण में और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में 9494 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है व जिला प्रशासन की ओर से हर क्षेत्र को कवर किया जा रहा है। उन्होंने जिले के 45 वर्ष आयु वर्ग या इससे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को अपील की कि जिला प्रशासन की ओर से हर सब-डिविजन में बनाई अलग-अलग सैशन साइटें व लगाए जा रहे विशेष कैंपों में पहुंच कर जल्द से जल्द टीकाकरण करवाया जाए जो कि मौजूदा समय में अति जरुरी है।ओल्ड एज होम के सहवासियों का हुआ टीकाकरणजिलाधीश ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से ओल्ड ओज होम राम कालोनी कैंप के सभी सहवासियों को भी विशेष कैंप लगाकर कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने लोगों को अपील की कि वे वैक्सीन लगवाने के लिए बिना किसी वहम, डर व झिझक स्वयं आगे आकर वैक्सीन की डोज लगवाएं। Post Views: 103 RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR किसानी आन्दोलन किसानों की आढ़ में WTO (विश्व व्यापार संगठन) की हैं लड़ाई : हरजीत गरेवाल जानकारी देते जिलाधिकारी अमित कुमार पांचाल जेसी डीएवी कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का किया आयोजन रेड क्रास ने फलाही में झुग्गियों को आग लगने के कारण प्रभावित परिवारों की मदद की नंद सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में की गई इंटर हाऊस साइस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित