बोले, अगर प्रकृति संरक्षित होगी तो मानवीय जीवन सुरक्षित होगा
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
भारत विकास परिषद् की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष राकेश राजिंद्र की अध्यक्षता में संस्था के महासचिव विवेक जैन के जन्मदिवस अवसर पर उन्हें एक पौधा भेंट कर उनका जन्मदिन मनाया। भारत विकास परिषद् के गोल्डन सदस्य डॉक्टर कुलदीप महाजन ने विवेक जैन को पौधा भेंट किया तथा परिषद सदस्यों ने विवेक जैन एवं पूर्व नायब तहसीलदार सुरिंदर गुप्ता को उनके जन्मदिन की बधाई दी तथा उनकी लम्बी आयु की कामना की। अपने सम्बोधन में सुरिंदर गुप्ता ने कहा कि यदि सभी जन अपने जन्मदिवस या फिर अन्य खुशी के मौकों पर एक-एक वृक्ष लगाना आरम्भ करें तो भूमि बंजर होने से बच सकती है और हमारी पृथ्वी हरी भरी हो सकती है। हमें अपनी दुनिया को साफ़ सुथरा तथा हरा-भरा रखना चाहिए। ऐसे छोटे-छोटे प्रयास करके हम पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं। अगर प्रकृति संरक्षित होगी तो मानवीय जीवन सुरक्षित होगा। अंत मे श्रीमती नन्दनी जैन ने आये हुए सभी सदस्यों का धन्यावद किया। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष नवीन बब्बर, उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, प्रोफेसर एस.एस शर्मा, रमेश लाल विशाल, एडवोकेट नरेंद्र शर्मा, कुंवर राकेश सिंह, राजेश रत्तू, विक्की अरोड़ा, गुरदयाल सिंह, ठेकेदार राजिंदर कुमार, अनुभव शर्मा, उदय शंकर, नवदीप सिंह आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleजिले की मंडियों में अब तक हुई 288566 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद : जिलाधीश कोमल मित्तल
Next articleतीन सौ साला जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों का धन्यवाद : प्रदीप पलाहा