मुकेरियां,(गुरप्रीत घुग्गी): भारतीय किसान संघ के एक प्रतिनीधि मंडल ने पंजाब प्रदेश प्रमुख करनैल सिंह की अध्यक्षता में महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को ओक ज्ञापन एसडीएम द्वारा भेजा। ज्ञाप में लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य की सुनिश्चित के संदर्भ में भारतीय किसान संघ का देशव्यापी आंदोलन के तहत एसडीएम मुकेरियां के माध्यम से ज्ञापन दिया। प्रदेश कार्यकरणी सदस्य विक्रम सिंह, जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह ने बताया कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिलने के कारण किसान गरीब व कर्जदार होता जा रहा है। यदपि सरकार अपने ढंग से कई प्रकार की मदद करती है, परन्तु इसका क्रियान्वयन सही ढंग से न होने के चलते किसान की दशा में सुधार नहीं हो पा रहा। उन्होंने कहा कि परेशान किसान इतनी सी मांग कर रहा है कि उसकी फसल का मूल्य लागत एवं उस पर लाभ जोडक़र भुगतान की व्यवस्था बने। इसके लिए कानूनी प्रावधान करते हुए लागू किया जाए। ताकि अधिक से अधिक नौजवान खेती किसानी की और आकर्षित हो सके। इससे देश में बेरोजगारी का समाधान भी इसी रास्ते हो सकता है।