होशियारपुर,12(दिसंबर): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा व पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीया पर बंगाल में जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या बताया हैं। खन्ना ने इस घटनाक्रम को शर्मनाक बताते हुए कहा कि बंगाल में लोकतंत्र नाम की कोई चीज ही नहीं हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल प्रभारी पर जनता के बीच में से शरारती अनसरों द्वारा जानलेवा हमला करना एक सोची समझी साजिश हैं तथा वहां की मौजूदा सरकार की शय पर किया गया घटिया काम हैं।खन्ना ने कहा कि बंगाल जहां लॉअ एंड आर्डर की कोई व्यवस्था नहीं हैं वहां देश का शीर्ष नेता ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की क्या अहमियत हो सकती हैं। खन्ना ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा हैं कि इस घटिया काम में ममता सरकार का हाथ होना जग जाहिर हैं। खन्ना ने कहा कि अगर ममता सरकार में थोड़ी सी भी शर्म बाकी है तो वो देश से माफी मांगे तथा आश्वासन दिलाए कि ऐसी गलती भविष्य में नहीं होगी।