लोगों व आप नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर दिया एसडीएम को ज्ञापन
भवानीगढ़,(विजय गर्ग):
भवानीगढ़ शहर के वार्ड नंबर 7 में रुके हुए पानीव सीवरेज के जाम से परेशान स्थानीय लोगों तथा आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने रुके हुए पानी में धान लगाकर सरकार से जागने की अपील की। पत्रकारों से बात करते हुए नरिंदर कौर भारज ने कहा कि वार्ड संख्या सात के लोग लंबे समय से रुके हुए पानी से पीडित हैं। इस गंदे पानी के किनारे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं, जोकि बीमारियों का घर है, कई बार संबंधित है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। समस्या वर्तमान नगर अध्यक्ष के वार्ड से है, बाकी शहर का क्या?

सभी ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और फिर एसडीएम भवानीगढ़ को ज्ञापन देकर मामले के शीघ्र समाधान की अपील की। इस अवसर पर नेता राजिंदर सिंह गोगी, अवतार सिंह तारी, हरदीप सिंह तूर, भीम सिंह, सिंदरपाल कौर, सुरजीत कौर, भूपिंदर काकरा, अवतार सिंह, मलविंदर सिंह, हिमाशु सिंगला भी मौजूद थे।