जिला चुनाव अधिकारी ने जिले के बैंक अधिकारियों के साथ की वर्चूअल बैठक
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): विधान सभा चुनावों को सुचारु रुप से करवाने संबंधी जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात द्वारा बैंक अधिकारियों के साथ वर्चूअल बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बैंक अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि बैंकों का कैश जिस वाहन में लेकर जाया जाना है। उसके सभी मुकम्मल कागजात होने चाहिए और किसी तीसरे पक्ष की नगदी नहीं होनी चाहिए और जो व्यक्ति नगदी लेकर आया है। उसके पास संबंधित पहचान पत्र व दस्तावेज होना जरुरी है। जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि पिछले दो महीनों के दौरान किसी भी बैंक के संदिग्ध खाते में जमा राशी से एक लाख रूपये से अधिक की राशी ट्रांसफर तो नहीं हो रही है या किसी बैंक खाते से दूसरे बैंक खातों में आर.टी.जी.एस, नैफट के माध्यम से अदायगी तो नहीं हो रही है। अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो मौके पर ही संबंधित अधिकारी को इसकी जानकारी दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्याशी, उसकी पत्नी व उसके आश्रित के बैंक खाते से एक लाख रुपए रुपए से अधिक की अदायगी पर भी विशेष ध्यान दिया जाए क्योंकि चुनावों के दौरान इस तरह का कोई भी संदिग्ध लेनदेन मतदाताओं को रिश्वत देने के लिए किया जा सकता है।