केन्द्र व प्रदेश सरकार को इस संबंधी पत्र लिखकर दिए सुझाव
होशियारपुर,24 नवम्बर(राजदार टाइम्स): भाजपा के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने जालंधर की बेसहारा बुजुर्ग महिला द्वारा अपने पती की तीसरी बरसी पर खुदकुशी करने की घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि बेसहारा बुजुर्गों की उचित देखभाल होनी चाहिए। जिसके लिए सरकारों को कोई ठोस नीति तैयार करनी चाहिए। खन्ना ने इस संवेदनशील मुद्दे के संबंध में केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को पत्र लिखकर बताया कि वृद्ध आश्रमों के अलावा कई बुजुर्गों की संतानें पुलिस, सेनाओं में सेवा कर रही हैं या विदेशों में रह रही हैं या जिन बुजुर्गों की कोई संतान नहीं है। ऐसे बुजुर्ग घरों में अकेले रहने को मजबूर हैं। जिसके चलते वे कई बिमारीयों तथा मानसिक तनाव से ग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे बुजुर्गों के पास कोई सहारा न होने के कारण वे अपने आपको अकेला महसूस करते हैं। खन्ना ने केन्द्र व राज्य सरकारों को बेसहारा बुजुर्गों की संभाल के लिए सुझाव देते हुए कहा कि ऐसे बुजुर्गो का पता लगाने हेतु सर्वेक्षण करवाया जाए तथा इन बुजुर्गों की मदद के लिए कोई एमरजैंसी हैल्पलाईन नंबर शुरू किया जाए ताकि ये बुजुर्ग अकेले में बिमार होने पर हैल्पलाईन नंबर डायल कर समय पर चिकित्सा पा सकें। खन्ना ने अपने पत्र में सरकारों को यह भी सुझाव दिया कि बेसहारा बुजुर्गो का रुटीन चैकअप होना चाहिए तथा मुफ्त दवाईयों के साथ-साथ जरूरतमंद बुजुर्गों को आर्थिक मदद मुहैय्या करवाई जानी चाहिए। मानसिक तनाव से ग्रस्त बुजुर्गों की समय-समय पर काऊंसलिंग तथा दवाईयों की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि बुजुर्ग कभी खुद को अकेला महसूस न करें।