राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग मुकाबलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर मुस्कान कोहली को खन्ना दम्पति ने किया सम्मानित
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना व उनकी धर्मपत्नी मिनाक्षी खन्ना ने जिला मानसा में हुई राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2021 में गोल्ड मैडल अर्जित करने वाली मुस्कान कोहली को उसके निवास स्थान पर जाकर सम्मानित किया। खन्ना ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहीं हैं। बेटियां जहां शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे हैं, वहीं स्पोर्टस में भी बढ़त बनाए हुए हैं। मुस्कान कोहली जिसने राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल हासिल कर अपने जिला व राज्य का नाम रोशन किया है। खन्ना ने मुस्कान के पिता गवर्नमैंट कांट्रैक्टर अनिल कोहली व माता अनुराधा कोहली व मुस्कान को प्रशिक्षण देने वाले कोच को बधाई देते हुए कहा कि बेटी मुस्कान द्वारा प्रदेश स्तरीय इस मुकाबले में गोल्ड मैडल हासिल करना एक बड़ी उप्लब्धि है। इस मौके पर मुस्कान के पिता अनिल कोहली ने खन्ना को बताया कि मुस्कान पढ़ाई में भी विशेष रुचि रखती है और राज्य स्तरीय मुकाबले के बाद अब वह गोवा में होने वाले नैश्नल लैवल किक बॉक्सिंग मुकाबले के लिए तैयार हो रही है। खन्ना ने मुस्कान कोली को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि मुस्कान स्टेट लैवल मुकाबले की तरह नैश्नल लैवल मुकाबलों में भी अपने जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन करेगी। इस अवसर पर एडवोकेट पियूष खन्ना व दीपशिखा खन्ना, शिवम कोहली, दादी शशि कोहली व मुस्कान के कोच भी उपस्थित थे।