छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ में बाद अस्पताल लाया गया, इलाज के दौरान तोड़ा दम
मानसा,(राजदार टाइम्स): मोरिंडा के कोतवाली साहिब गुरुद्वारे में बेअदबी के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात मौत हो गई। मृतक की पहचान जसवीर सिंह के तौर पर हुई। वह मानसा की तमकोट जेल में बंद था। 4 दिन पहले 29 अप्रैल को ही जसवीर सिंह को रूपनगर से मानसा जेल में शिफ्ट किया गया था। जसवीर सिंह को सोमवार शाम अचानक मानसा के सिविल अस्पताल लाया गया था। वहां उसका इलाज चल रहा था, तभी अचानक डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल विभाग का कहना है कि जसवीर सिंह की छाती में दर्द उठा था और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद जेल प्रशासन तुरंत उसे अस्पताल लेकर गया था। जसवीर सिंह ने कोतवाली साहिब गुरुद्वारे में पाठियों पर हमला कर दिया था। इतना ही नहीं, जसवीर सिंह गुरुद्वारे में जूते लेकर पहुंच गया। पहले उसने पाठियों को उठने के लिए कहा, इसके बाद सीधा ही गुरु ग्रंथ साहिब के पास गया और पाठियों को थप्पड़ मार दिए। इसके साथ ही गुरु ग्रंथ साहिब को भी फेंकने का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने उसे तुरंत पकड़ लिया और जम कर भीड़ ने उसके साथ मारपीट की थी।