जिला पुलिस कप्तान डॉ.नानक सिंह ने की पत्रकार वर्ता
मन्दिर में हुए झगड़े में मार दिया था छुरा
पटियाला,(राजदार टाइम्स): बुधवार को अपने दोस्तों के साथ प्रसिद्ध श्री काली माता मंदिर में माथा टेकने के लिए आए युवक की छुरा मार हत्या कर दी थी। मन्दिर के सामने हुई युवक प्रीतपाल सिंह की हत्या दो युवकों ने मामूली कहासुनी मे की थी। पुलिस ने 24 घंटे में घटना की गुत्थी को सुलझाते हुए दोनों कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार श्री काली माता मन्दिर में माथा टेकने आए प्रितपाल सिंह व आरोपितों के बीच हूटिग को लेकर बहस हो गई थी। इसके बाद गाली गलौच होने पर आरोपितों ने प्रितपाल के सीने में छुरा मार दिया। प्रितपाल सिंह के कत्ल के कथित आरोप में सोना उर्फ सनी उर्फ बाजा व शुभम कुमार उर्फ शिबू निवासी ग्रिड कालोनी पटियाला के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला पुलिस कप्तान डॉ.नानक सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आरोपितों की उम्र 18 से बीस साल के बीच है। इन लोगों से हत्या में प्रयोग किया गया छुरा बरामद कर लिया गया है। आरोपित इन दिनों तफ्फजलपुरा के गली नंबर तीन क्षेत्र में रहते थे। इन लोगों को हत्या की घटना के 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों को काबू करने के लिए एसपी सिटी हरपाल सिह के नेतृत्व में उप पुलिस कप्तान शहरी एक व थाना लाहौरी गेट के प्रभारी गुरप्रीत समराओ की टीम ने मिलकर काम किया है।