पुलिस के पास गई तो सामने आया खौफनाक सच
बठिंडा,(हैप्पी जिंदल): परस राम नगर के गुडविल अस्पताल से गायब हुए दो दिन के बच्चे के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच के बाद सामने आया है कि बच्चे को किसी ओर नहीं बल्कि उसकी मां ने ही पैसे के लालच में बेचा था। तय सौदे अनुसार पूरी पेमेंट न मिलने के कारण उसने बच्चा चोरी होने की झूठी शिकायत दी थी। जब पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल शुरू की तो सच सामने आया कि वह बच्चा बेचने का काम करती है। उनका एक गिरोह है जोकि पहले बच्चों को पैदा करता है, फिर बाद में पैसे लेकर उन्हें बेच देते हैं। पुलिस के अनुसार आरोपित महिला के छह बच्चे है, जिसमें से तीन गायब हैं। पुलिस को शक है कि उसने अपने दो बच्चों को किसी और को बेचा है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।पुलिस जांच में सामने आया है कि इस गिरोह में आठ लोग शामिल हैं। पुलिस ने बच्चा बेचने वाले मां-बाप, खरीदने वाले लोगों के अलावा बच्चा बिकवाने का काम करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार करके उन पर थाना कैनाल कालोनी में मामला दर्ज किया है। सभी आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जबकि पुलिस ने बच्चे को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस को शक है कि आरोपित मां ने पहले भी बच्चे बेचे हैं। इनकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
डीएसपी सिटी वन गुरजीत सिंह रोमाणा ने बताया कि 1 अक्टूबर बीड़ तलाब बस्ती नंबर छह की रहने वाली पूजा पत्नी सोनू ने परसराम नगर स्थित गुडविल अस्पताल में एक लड़के को जन्म दिया था। जन्म देने के बाद उसने अपना बच्चे को ढाई लाख रुपये में बेचने के लिए अपने पति सोनू की मदद से गुरदासपुर के गांव जगतपुरा के रहने वाले दंपती सतविंदर सिंह व गुरप्रीत कौर के साथ सौदा किया। बच्चे को बेचने में पूजा की मदद बीड़ तलाब बस्ती की गुड्डो, उसके पति पीटर हैप्पी, जैतो निवासी गुरमीत कौर व बठिंडा के बलराज नगर के रछपाल कौर ने की। डीएसपी रोमाणा के अनुसार उक्त लोगों ने गिरोह बना रखा है, जोकि बच्चे बेचने का काम करता है। उन्होंने बताया कि पूजा ने बच्चे का सौदा ढाई लाख रुपये में कर लिया। दंपती ने पूरी रकम आरोपितों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी और बच्चा लेकर चले गए। इसके बाद बच्चा बिकवाने का काम करने वाले आरोपित ने पूजा व उसके पति को बच्चे के साथ तय डेढ़ लाख रुपये की बजाए 50 हजार रुपये दे दिए और बाकी की रकम देने में आनाकानी करने लगे। पैसे पूरा न मिलने पर पूजा ने एसएसपी बठिंडा के पास उसका बच्चा चोरी होने की झूठी शिकायत दी। मामला नवजन्मे बच्चे से जुड़ा होने के कारण जब थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की सच सामने आ गया। पुलिस ने जब आरोपित गुड्डो, पीटर हैप्पी, गुरमीत कौर व रछपाल कौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पूजा व उसके पति ने मर्जी से बच्चा बेचा है। इसके बाद पुलिस ने पूजा व उसके सोनू के अलावा बच्चा खरीदने वाले दंपती को भी गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी रोमाणा ने बताया कि इस मामले में दो आरोपित अभी फरार है, जिनकी पहचान सीमा व तलवंडी साबो वाला बाबा हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपित पूजा के छह बच्चे है, जिसमें तीन गायब हैं। पुलिस को शक है कि उक्त बच्चों को भी पैसे लेकर बेचा गया है। पुलिस उसकी भी जांच कर रही है।