फिरोजपुर,(राजदार टाइम्स ब्यूरो): 20 फरवरी को हो रहे पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए फिरोजपुर ग्रामीण से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आशु बांगड़ ने पार्टी को झटका देते हुए, पार्टी के सभी पदों से अपना त्यागपत्र पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को दे दिया है। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए आशु बांगड़ ने कहा कि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल एक मल्टीनेशनल कंपनी की तरह अपने स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं।
वह पार्टी की नीतियों से सहमत न होने के कारण त्यागपत्र दे रहे हैं। आशु बांगड़ के इस्तीफा देने के बाद फिरोजपुर ग्रामीण से आम आदमी पार्टी को अपने प्रत्याशी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। दूसरी तरफ कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी न होने पर आशु बांगड़ को कांग्रेस का संभावित प्रत्याशी समझा जा रहा है। आशु बांगड़ ने कहा कि वह शीघ्र ही सारे मामले पर से फिस पत्रकारों से बातचीत कर बताएंगे।