मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): नगर कौंसिल द्वारा ‘‘मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर’’ मुहिम के तहत विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। करवाए गए एक कार्यक्र म में नगर कौंसिल के अध्यक्ष विनोद कुमार एवं ईओ सागर मेहता द्वारा शहर में अलग-अलग स्थानों पर पौधे लगाए गए। इस समय उन्होंने शहर निवासियों से अपिल की कि अपने शहर को स्वच्छ, सुन्दर एवं प्रदूषण मुक्त रखने के लिए अधिक से अधिक पोधे लगाए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के लिफाफे व थर्मोकोल के सामान का प्रयोग न करें। अपने आस-पास, साफ-सफाई रखे तथा गर्मियों के मौसम को देखते हुए खुले में रखे खाने पीने के सामान को न खाया जाए, क्योंकि इससे हमेशा बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि डेंगू वायरस से बचने के लिए अपने कुलरो, पुराने टायरो अथवा गमलों में पानी जमा न होने दें। इस अवसर पर सुप्रीडेंट बलविंदर सिंह, रमेश कुमार, दीपक कुमार, अशोक कुमार, करनैल सिंह आदि के अलावा अन्य भी उपस्थित थे।