कहा, हमारा संकल्प, अलविदा प्लास्टिक

कपूरथला,12 दिसंबर(राजदार टाइम्स): आधुनिक समाज में प्लास्टिक मानव-शत्रु के रूप में उभर रहा है।समाज में फैले आतंकवाद से तो छुटकारा पाया जा सकता है, किन्तु प्लास्टिक से छुटकारा पाना अत्यंत कठिन है, क्योंकि प्लास्टिक आज यह हमारे दैनिक उपयोग की जरुरत बन गया है। गृहोपयोगी वस्तुओं से लेकर कृषि, चिकित्सा, भवन निर्माण, सेना, शिक्षा आदि क्षेत्रों में यह पांव पसार चुका है। इसे जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के हर लोगों को सामने आना होगा। इसके साथ हम सभी लोग आज इस बात का संकल्प ले कि अब प्लास्टिक की थैली और इससे बने सामानों का उपयोग नहीं करेंगे। लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे पलास्टिक मुक्त कपूरथलाअभियान के तहत शनिवार को लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन के अधक्ष्य दिव्यांशु भोला ने जिले के आनंद पब्लिक  सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ.अरविंदर  सिंह सेखों, वाईस प्रिंसिपल डॉ.दीपक अरोड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम आनंद से मुलाकात कर कपूरथलाको पलास्टिक मुक्त बनाने के अभियान सहयोग माँगा। उन्होनें लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की और संकल्प लिया कि वे खुद तो इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे ही। लोगों को इस काम में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। विक्रम आनंद ने संकल्प लिया कि वे अपने आसपास सफाई रखेंगे व अपने दोस्तों, पडोसियों व रिश्तेदारों को इस अभियान में हिस्सेदारी कराने के लिए प्रेरित करेंगे। लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन के अधक्ष्य दिव्यांशु भोला एवं अपूर्व महाजन ने कहा कि कपूरथला शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प प्रत्येक शहरवासी को लेना होगा, तभी हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर पाएंगे। कहा कि शहरवासियों को प्लास्टिक के दुरुपयोग के बारे में जानकारी देने के साथ इसके विकल्प के लिए मुख्य बाजारों में वेयरिंग मशीन लगाई जाएंगी। जहां से वे अपनी जरूरत के अनुसार कपड़े का थैला ले सकेंगे। यह योजना शीघ्र शुरू की जाएगी। इसके अलावा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सचेत किया जाएगा। दिव्यांशु भोला ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अलावा पॉलिथीन मुक्त पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। फाउंडेशन की इस पहल के सुखद परिणाम सामने आएंगे।आने वाले समय में स्कूल, कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों व धार्मिक स्थलों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।