भाजपा स्पोर्टस सैल ने मनाया मोदी का 71वां जन्म दिवस
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्म दिवस पर भाजपा स्पोर्टस सैल पंजाब ने अलग-अलग कार्यक्रम भाजपा स्पोर्टस सैल पंजाब के संयोजक डॉ.रमन घई की अध्यक्षता में आयोजित किए। शिव मन्दिर बंसी नगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तंदरुस्ती व लंबी आयु की कामना के लिए हवन यज्ञ किया। तत्पश्चात वार्ड नं 16 सुंदर नगर के चर्च में मिठाईयां व फल बांटकर प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिवस की बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के रूप में भारत को अनमोल रत्न मिला है जोकि दिन रात प्रधान सेवक के तौर पर देश के लिए काम करते हुए भारत की जनता की सेवा कर रहे हैं। जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विश्व में नई उचाईंयों तक पहुंचाया है उसकी जिनती प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि प्रदानमंत्री मोदी के प्रयासों से ही विश्व आज भारत को महान शक्ति को रूप में देख रहा है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है।
डॉ.रमन घई ने भी मोदी के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज देश का हर वर्ग, व्यवसायी, नागरिक अपने जीवन में उन्नत हो रहा है, जिसका कारण प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाएं हैं। जिनका लाभ उठाकर आज देश आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर पार्षद नरिंदर कौर, डॉ.पंकज शर्मा, अश्विनी ओहरी, गौरव शर्मा, अशोक कुमार गोल्डी, मोहित संधू, हनी कुमार, जगदीश मिनहास, कर्मचंद शर्मा, अमित पटियाल, विनीत पटियाल, विद्या सागर, करनवीर, जसबीर सिंह, मनी कुमार, विकास आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।