कुरूक्षेत्र,(राजदार टाइम्स): पिपली राष्ट्रीय मार्ग पर ऐतिहासिक व पवित्र नदी सरस्वती नदी के किनारे बरगद, जामुन के पौधे रोपण किया गया। जानकारी देते हुए वकील गुरप्रीत सिहँ पिपली ने कहा कि नववर्ष पर हर कोई अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ खुशियाँ मनाता है। लेकिन हमारी खुशियों के सच्चे हकदार व पहरेदार जो हैं, हम उन्हें अक्सर भूल ही जाते हैं। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि पर्यावरण और सामाजिक कल्याण की रक्षा के लिए काम करते रहना चाहिए। प्रदूषण से पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। नववर्ष 2021 के पर यहाँ विभिन्न प्रकार के छाया और फलों के पेड़ लगाए गए। हमारा पर्यावरण दिन पर दिन प्रदूषित हो रहा है। बढ़ती हुई मशीनरी, वनों की कटाई और मानवीय लापरवाही के तेजी से बढ़ते प्रदूषण के प्रमुख कारण हैं। पौधा रोपण कर इसे संरक्षित करना आने वाली पीढियों के लिए स्वस्थ व सुखी जीवन की कल्पना करने जैसा होगा। इस अवसर पर मास्टर गुरदीप सिहँ, विजय, आदिल सिहँ, गोपाल बाल्मीकी, अलिसा आदि भी उपस्थित थे।