नंगल बिहालां,(राजदार टाइम्स): महाराजा स.जस्सा सिंह रामगढिय़ा मेमोरियल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष स.संतोख सिंह भारज की अध्यक्षता में ऐतिहासिक किला सिंहपुर में हुई। बैठक में समूह प्रबंधक कमेटी के सदस्यों द्वारा समाज सेवक प्रदीप सिंह पलाहा को महाराजा स.जस्सा सिंह रामगढिय़ा एजुकेशनल ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। प्रदीप सिंह पलाहा ने सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि महाराजा स.जस्सा सिंह रामगढिय़ा का सिंहपुर में स्थित ये ऐतिहासिक किला पंजाबियों के लिए शूरवीरता, पराक्रम व गर्वगाथा की एक बेमिसाल रचना है। जिसका आधुनिकता व भव्यता से कायाकल्प होना अनिवार्य है, ताकि आज की युवा पीढ़ी अपने पूर्वजों के गौरवमई इतिहास से प्रेरणा प्राप्त कर सकें। अपने समाज का आभार व्यक्त करते हुए पलाहा ने कहा कि जो दायित्व उनको सौंपा गया है, उसे पूरी निष्ठा व समर्पणभाव से निभायेंगे और समाज के सहयोग से इस ऐतिहासिक किले को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में स्थापित करने का पूर्णत प्रयास करेंगे। इस अवसर पर ट्रस्ट के मुख्य सचिव धर्मपाल सालगोत्रा, मैनेजर स काबुल सिंह, स.मंजीत सिंह, मुख्तियार सिंह, गुरमीत सिंह, हरभजन सिंह, बलविंदर सिंह, डॉ.चैन सिंह, लखबीर सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।