पेंशन पर भी सरकार द्वारा टैक्स लगा देना पेंशनरों के हक्कों पर डाका : कमल खोसला
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): पंजाब मेंं आम आदमी की सरकार द्वारा पेंशनरों से हर माह 200 रुपए स्टेट डेवलपमेंट टैक्स वसूलना अति निंदनीय है, क्योंकि सेवा मुक्त (रिटायर्ड) होने के बाद जो पेंशन मिलती है। वह वेतन का लगभग एक तिहाई हिस्सा रह जाती है और यह पेंशन बुजुर्गों के जीवन बसर करने का एक सहारा है। यह बात पंजाब प्रदेश कांग्रेस के एससी सैल के राज्य संयोजक एवं बीमा मुलाजिम पेंशनर्स एसोसिएशन जालंधर मंडल के कार्यकारी सदस्य कमल खोसला ने कही। उन्होंने कहा कि मुलाजिम ही एक ऐसा वर्ग है जोकि सरकार को अपनी ड्यूटी दौरान ईमानदारी से एक एक पैसे का टैक्स अदा करता है। जीवन का गुजारा करने के लिए मिल रही पेंशन पर भी सरकार द्वारा टैक्स लगा देना पेंशनरों के हकों पर डाका है। वह सरकार के इस फैसले का विरोध करते हैं और सरकार को यह पेंशनरों के विरुद्ध किए, इस फैसले को जल्द से जल्द वापस ले, नहीं तो कड़ा संघर्ष किया जाएगा।

Previous articleकृप्या हार्न न बजाए, सो रहा है प्रशासन : ढोसीवाल
Next articleपुलिस ने नशीले पदार्थो सहित एक व्यक्ति को किया काबू, हुआ मामला दर्ज