पुलिस ने नशीले पदार्थो सहित एक व्यक्ति को किया काबू, हुआ मामला दर्ज
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्थानीय पुलिस ने नशीले पदार्थो सहित एक व्यक्ति को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इससंबंध में मामला दर्ज कर लीया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि एसएसपी सरताज सिंह चाहल के दिशा निर्देशों तहत एसपी इंवेस्टिगेशन सर्बजीत सिंह एवं डीएसपी कुलविंदर सिंह विर्क की हिदायतों अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहीम के तहत एएसआई लोक राम के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने गश्त दौरान शिंदपाल पुत्र मोहन मसीह निवासी चक्क अल्लाबक्श, थाना मुकेरियां को काबू कर उससे 52 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है। थाना प्रभारी जोगिन्दर सिंह ने तहा कि पकड़े गए कथित आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली करवाई की जा रही है।