वर्धमान कंपनी की तरफ से भविष्य में भी अस्पताल के बुनियादी ढांचे की मज़बूती के लिए सहयोग का भरोसा
होशियारपुर,19 नवंबर(राजदार टाइम्स): स्थानीय पुलिस लाईन में स्थित पुलिस अस्पताल की तरफ से दी जा रही सेहत सेवाओं के मद्देनजऱ वर्धमान कंपनी की तरफ से अस्पताल को आधुनिक सहूलियतों से लैस एंबुलेंस प्रदान की गई। जोकि स्वास्थ्य सेवाओं को और सुचारू ढंग के साथ यकीनी बनाने में सहायक रहेगी। कंपनी की तरफ से पहुंचे अधिकारी तरूण चावला और जेपी सिंह ने यह एंबुलेंस एसपी (एच) रमिन्दर सिंह, डीएसपी टांडा दलजीत सिंह खख और पुलिस अस्पताल के एसएमओ डॉ.लखवीर सिंह के सुपुर्द की। कंपनी के आधिकारियों पुलिस अस्पताल की तरफ से कोरोना महामारी दौरान पुलिस मुलाजिमों समेत शहर के निवासियों को दीं स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस अस्पताल की तरफ से मौजूदा महामारी के संकट दौरान लोगों को मुफ़्त स्वास्थ्य सहूलियतें देकर समाज सेवा में भी अहम योगदान डाला गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी की तरफ से अस्पताल को ज़रुरी बुनियादी ढांचे की और मज़बूती के लिए भी समय-समय पर योगदान दिया जाता रहेगा। अस्पताल को प्रदान की गई एंबुलेंस में आधुनिक स्ट्रेचर, ऑक्सीजन मशीन आदि सहूलियतें मौजूद हैं। जोकि आज के दौर में अति ज़रूरी हैं। डॉ.लखवीर सिंह ने कंपनी मैनेजमेंट का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस अस्पताल की तरफ से भविष्य में और भी बेहतर व सुचारू ढंग के साथ सेहत सेवाएं यकीनी बनाईं जाएंगी। इस समय लाईन अधिकारी बलबीर सिंह, स्टाफ नर्स कमलजीत कौर, अमनदीप कौर, राज रानी, वार्ड अटैंडैंट गुरप्रीत गोल्डी, एएसआई तरलोचन सिंह, जसवंत सिंह आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleपंजाब पुलिस की बदली और तैनाती नीति के अंतर्गत एसएसपी की तरफ से 337 पुलिस मुलाजिमों के तबादले
Next articleबंगाल में ला एंड आर्डर संभालने में नाकाम रही ममता सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए : रमन घई