बोले, सुजानपुर क्षेत्र मेरा परिवार, हर समस्या का होगा पहल के आधार पर हल
भारी जनसमूह से शुरू हुई हलका सुजानपुर में बदलाव की लहर
पठानकोट,(बिट्टा काटल): विधान सभा क्षेत्र सुजानपुर में शुरू किए गए जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड चेयरमैन पुनीत सैनी पिंटा द्वारा गांव जैनी उपरली का दौरा किया गया। जुटे भारी जनसमूह ने पुनीत पिंटा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। चेयरमैन पुनीत पिंटा ने वहां पहुंचे भारी जनसमूह को देख खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र सुजानपुर उनका परिवार है और इस परिवार की हर समस्या उनकी अपनी है। इसलिए वह पहल के आधार पर हर समस्या का हल करवाने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सुजानपुर में बैराज औस्तियों का मुद्दा हो या मुक्तेश्वर धाम बचाने का अभियान हो। इसके अलावा सुजानपुर रेलवे ओवरब्रिज, धारकलां के लोगों की जमीन बचाने की मांग या फिर बैराज से छोटी कैनाल निकालकर कंडी क्षेत्र की 56 पंचायतों पानी की कमी दूर करने समेत सभी मामले वह माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तक पहुंचा चुके हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि सभी मसलों पर पंजाब सरकार का सकारात्मक रवैया है और जल्द ही लोगों की सभी मांगे पूरी होने जा रही हैं। इस बार हलका सुजानपुर की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। चेयरमैन पुनीत पिंटा ने कहा कि इतनी बड़ी तादात में लोगों का उनके अभियान से जुडऩा संकेत है कि सबका आशीर्वाद उनके साथ है। जिसके लिए वे सदा जनता के आभारी रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान सरपंच (जैनी उपरली) कुलदीप सिंह जी, एक्स सरपंच (जैनी उपरली) कमल चंद, परमजीत सिंह, गुरनाम सिंह, दर्शन सिंह, ओम प्रकाश, सुभाष चंद, दयाल सिंह, सरपंच सोहन लाल, सरपंच प्रवीन, सरपंच चरण दास, सरपंच सतपाल सोनू, सरपंच बिट्टू, सोनू फौजी, रोमी ठाकुर, रमेश कुमार, मलकीत सिंह पप्पू, गगन, साहिल, यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट शिव कुमार शिपु, पॉलिटिकल एडवाइजर ठाकुर करनैल सिंह, आरडी ठाकुर, सरपंच बब्ल ठाकुर व सरपंच मुकेश आदि मौजूद रहे।