पठानकोट,(राज चौधरी): शहर में कार व स्कूटी को पिस्टल दिखाकर लूटने वाले 3 आरोपितो में से पुलिस ने दो को पकड़ लिया है। उनसे कार व स्कूटी बरामद करने के साथ ही दो देसी पिस्टल और 2 राउंड व एक राउंड का खोल भी बरामद किया। एसएसपी पठानकोट सुरेन्द्र लाम्बा ने प्रैस कान्फ्रैंस के दौरान सारी जानकारी दी। उन्होंने पुलिस टीम को बधाई दी, जिन्होंने कुछ ही समय में दोनो मामले को ट्रेस करने में सफलता प्राप्त की।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले शहर के पटेल चौक के पास से हथियार दिखा कर स्कूटी पीबी 35 एडी 1739 तथा इसके थोड़े ही समय के बाद कार पीबी-35-एम-5775, जिसे एक लड़की सीख रही थी, से छीन ली थी।पुलिस ने एसीपी शहरी के नेतृत्व व एसएसपी पठानकोट के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए दोनो लूट की वारदातो को ट्रेस करते हुए गौरव निवासी उपरली लमीनी तथा लक्की खोसला निवासी ढांगू पीर को गिरफ्तार किया।जिनसे स्कूटी और कार की बरामदी के साथ ही दो देसी पिस्टल और 2 राउंड 315 बोर तथा एक गोली का खोल भी बरामद किया।एसएसपी पठानकोट सुरेन्द्र लाम्बा ने बताया कि इस लूट में इनका एक अन्य साथी राजा निवासी ढांगू पीर भी शामिल था जोकि अभी फरार है, जिसे पुलिस शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।