हाजीपुर,(राजदार टाइम्स): गत विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने लोगों के घर-घर जा कर हर घर नौकरी के फार्म भरे और साथ में नौकरी ना मिलने तक 25 सौ रुपए हर बे-रोजगार को मिलने का फार्म भी भरा था। मगर अबी तक किसी को कुछ नहीं मिला। अब उसी तर्ज पर 3 सौ यूनिट मुफ़्त बिजली के फार्म ले कर ‘आप’ वाले घर-घर जा रहे हैं, अगर फार्म की जगह पक्का घोषणा पत्र देते तो भी जनता यकीन कर लेती, मगर फार्म वाली पोलसी तो पंजाब की जनता पहले भी देख चुकी है। यह शब्द भाजपा मंडल के अध्यक्ष व पूर्व ब्लाक समिति चेयरमैन अनिल वशिष्ट ने कही। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क बिजली देने का नाटक करने वाले पंजाब की जनता को ये बतायें की पंजाब में बिजली तो 10 रुपए यूनिट पर भी पुरी नहीं मिल रही। ये किस नए प्रोजेक्ट से देंगे वो भी फ्री। उन्होंने कहा कि जनता को झूठ बोल कर उनकी वोटों को लेने का षडय़ंतर रचा जा रहा है जोकि कामयाब नहीं होगा, क्योंकि दिल्ली माडल देख चुके हैं। पंजाब के लोग से झूठ बोल कर माफी माँगना दिल्ली सरकार का पेशा है। इस समय पर शहरी अध्यक्ष सुरिन्द्र मोहन बजाज, उपाध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह, पूर्व पंच प्रेम नाथ आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleवूमैन सीनियर क्रिकेट जोन बी पंजाब टीम में होशियारपुर की 8 खिलाडियों का हुआ चयन
Next articleजिला मजिस्ट्रेट ने जिले में कोरोना संबंधी लगाई गई पाबंदियों को 16 अगस्त तक बढ़ाया