लाभार्थी 10 दिसंबर को डिप्टी डायरैक्टर डेयरी के कार्यालय में दे सकते हैं जरुरी दस्तावेज
होशियारपुर,7 दिसंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब सरकार द्वारा अनुसूचित जाति से सम्बन्धित लाभार्थीयों के लिए 14 दिसंबर से 2 हफ़्तों का डेयरी प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया जा रहा है। जिसमें इन शिक्षार्थियों को मुफ़्त डेयरी प्रशिक्षण की सुविधा दी जायेगी। जिलाधीश अपनीत रियात ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए यह डेयरी प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया जा रहा है। गौर हो कि ग्रामीण विकास और पंचायत, पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने पहले ही स्पष्ट किया है कि यदि कोविड के हालात सुखद रहते हैं तो ऐसे 4 और बैच भी सभी डेयरी प्रशिक्षण केन्द्रों पर चलाए जाएंगे।
अपनीत रियात ने बताया कि इस 2 हफ्ते के प्रशिक्षण के दौरान शिक्षार्थियों को मुफ़्त रिफ्रैशमैंट, खाने के अलावा 2 हज़ार रुपए का वज़ीफ़ा भी दिया जायेगा। उन्होंने लाभार्थीयों से अपील की कि वह इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का भरपूर लाभ लें। प्रशिक्षण संबंधी अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी डायरैक्टर डेयरी दविन्दर सिंह ने बताया कि जिला होशियारपुर से संबंधित अनुसूचित जाति से सम्बन्धित पुरुष और महिलाएं 10 दिसंबर को अपनी योग्यता सर्टिफिकेट, जाति सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक और दो पासपोर्ट साईज़ फोटो समेत कार्यालय डिप्टी डायरैक्टर डेयरी होशियारपुर, कमरा नं.435-439 चौथी मंजिल, मिनी सचिवालय में आ सकता है। जिससे विभागीय समिति द्वारा चयन के उपरांत संबंधित प्रशिक्षण सैंटरों को प्रशिक्षण के लिए सिफारिश की जा सके। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान दुधारू पशूओं की खरीद से लेकर खाद ख़ुराक, नसल सुधार, संभाल, सभ्यक मंडीकरण और डेयरी से जुड़ी आधुनिक तकनीकों बारे विस्तृत जानकारी दी जायेगी।

Previous articleयोगराज जैसे लोग बिके हुए हैं देश विरोधी ताकतों के हाथों में : अजय कुमार
Next articleसुंदर शाम अरोड़ा की तरफ से भीम नगर में 18 लाख रुपए की लागत के साथ बनने वाली गली के काम की शुरूआत