मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शुक्रवार को प्राइमरी कृषि सहकारी सभाओं के 285325 सदस्यों का लगभग 520 करोड़ रुपए का ऋण माफ करेंगे
जिला होशियारपुर के 46565 लाभार्थियों के 104 करोड़ रुपए के ऋण होंगे माफ
होशियारपुर, :
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम  अरोड़ा ने पंजाब सरकार की ओर से कृषि मजदूर व भूमिहीन खेतिहरों के लिए ऋण राहत स्कीम के अंतर्गत प्राइमरी कृषि सहकारी सभाओं के 285325 सदस्यों के करीब 530 करोड़ रुपए के ऋण माफ करने को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इस राहत से इन परिवारों को बड़ा लाभ होगा। इस प्रयास के अंतर्गत होशियारपुर के 46565 सदस्यों के ऋण माफ होंगे। मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से शुक्रवार को श्री आनंदपुर साहिब से शुरु किए जा रहे ऋण के भुगतान संबंधी उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत पंजाब सरकार की ओर से 3 लाख परिवारों को ऋण माफी दिलवा कर उनको भविष्य में नया ऋण लेने के समर्थ बनाया जाएगा। पंजाब सरकार की ओर से 2019 में शुरु की इस स्कीम को आगे बढ़ाते हुए 2.85 लाख से अधिक लाभार्थियों का ऋण माफ किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिला होशियारपुर के 46565 लाभार्थियों के ऋण माफ हो रहे हैं। जिला होशियारपुर के प्राइमरी कृषि सहकारी सभाओं के इन सदस्यों के 104 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण माफ किए जा रहे हैं, जिससे  इन परिवारों को मौजूदा समय में बड़ी राहत मिलेगी। सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने हमेशा किसानों का हाथ थामते हुए उनके हक की बात की है। पंजाब सरकार की ओर से चलाई गई ऋण माफी स्कीम के अंतर्गत सहकारी व व्यापारिक बैंकों से ऋण हासिल कर चुके 5.64 लाख छोटे व मध्यम किसानों का 4624 करोड़ रुपए का ऋण माफ किया है। अब प्रदेश सरकार की ओर से 2.85 लाख खेत मजदूरों व भूमिहीन खेतिहरों का ऋण माफ कर उनको बड़ी राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से किसानों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए 8.50 लाख परिवारों को सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत लाया गया है।जिला होशियारपुर के किसानों के ऋण माफी संबंधी सुंदर शाम अरोड़ा ने बताया कि अब तक 17407 छोटे व मध्यम किसानों का 167.19 करोड़ रुपए की ऋण राहत राशी उनके खातों में भेजी जा चुकी है। पंजाब सरकार किसानों के हितों की रक्षा के प्रति पूरी तरह से वचनबद्ध है व किसानों के सर्वपक्षीय विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Previous articleजिले में पूरा सप्ताह चलेगी कोविड सैंपलिंग, पहले दिन लिए 87 सैंपल
Next articleपुलिस कैंसलेशन व अनट्रेसड केसों को सैटल करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत में भेजे: अपराजिता जोशी