नही दी अनुमति भाजपा विधायक को बोलने की
आज वार्षिक बजट पेश करेगी राज्य सरकार : अरुण डोगरा
चण्ड़ीगढ़,(राजदार टाइम्स):
विधायक अरुण कुमार मिक्की डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार का विधानसभा का प्रत्येक सत्र देश के अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान तीसरे दिन कांग्रेस के विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक आरुण नारंग को बोलने से रोक दिया था। विधायकों ने बीजेपी नेता से कहा कि वह पहले किसान आंदोलन पर अपना रूख साफ करें, उसके बाद ही राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना बयान दें। पीठासीन सभापति हरप्रताप सिंह अजनाला ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेस विधायक दलवीर सिंह गोल्डी, नवतेज सिंह चीमा ने बीजेपी विधायक को बोलने नहीं दिया। नाराज विधायकों का आरोप था कि पिछले सत्र में जब पंजाब विधानसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक पारित किए गए थे तो उस समय बीजेपी के विधायक ने उस प्रस्ताव से अपने आप को अलग कर लिया था। डोगरा ने बताया पहले 10 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र के दौरान 8 मार्च को बजट पेश किया जाना था, लेकिन यह अब 5 मार्च यानि आज ही पेश कर दिया जाएगा। बजट सत्र में राज्य 2018-19 की कैग रिपोर्ट और 2019 के पंजाब सरकार के वित्तीय खातों को भी सार्वजनिक किया जाएगा, साथ ही वर्ष 2019-20 के लिए विनियोग खाते, वर्ष 2020-21 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों और वर्ष 2020-21 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों पर विनियोग विधेयक को भी सदन में पेश किया जाएगा।