मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर कैबिनेट ने बैठक में लगी मोहर
चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स):
राज्य की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार महिलाएं अब 1 अप्रैल दिन गुरूवार से सभी सरकारी बसों में राज्य में कहीं भी नि:शुल्क सफर कर सकती है। आज हुई (बुधवार को) पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक में इस घोषणा पर मोहर लगा दी गई है। गौर हो कि इसकी घोषणा गत 8 मार्च को खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने राज्य का बजट पेश करते हुए की थी। कैप्टन सरकार के इस कदम से राज्य भर में 1.31 करोड़ महिलाओं व लड़कियों को लाभ होगा। फैसले अनुसार पंजाब निवासी महिलाएं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बसों में नि:शुल्क सफर कर सकेंगी। इनमें पैप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (पीआरटीसी), पंजाब रोडवेज बस (पनबस) और स्थानीय सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सिटी बस सर्विसज शामिल हैं। कहा गया है कि यह योजना सरकारी एसी बसों, वोल्वो बसें और एचवीएसी बसों में लागू नहीं होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजाब की रिहायश के सबूत के तौर पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड या कोई अन्य सबूत का दस्तावेज अपेक्षित होगा।