शिव सेना प्रवक्ता ने प्रेसनोट के माधयम से मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखा खुला पत्र
लुधियाना,(केजी शर्मा):
शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने प्रेसनोट के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम खुला पत्र लिखकर पंजाब में कानून व्यवस्था कायम रखने को लेकर पंजाब पुलिस को खुले हाथ देने की मांग की है। चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि बेशक पंजाब में नवनिर्वाचित सरकार लोगों की सुरक्षा व् सहूलत को लेकर काफी सक्रियता से कार्य कर रही है, किन्तु पंजाब में लगातार हो रही धार्मिक बेअदबी, हत्याएँ, लूट पाट व् चोरी की वारदातों व् विशेष कर देशविरोधी असामाजिक तत्वों की सक्रियता पंजाब में बेहद चिंता का विषय बन चुकी है। चड्ढा ने हाल ही में देश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष समुदाय द्वारा सनातन पर प्रहार की घटनाओं के बाद पंजाब में भी पहले पठानकोट में शिव सेना मुख्यालय के बाहर कट्टरपंथी ताकतों द्वारा देशविरोधी नारे लगाने के कृत्य, भगवान शिव जी की प्रतिमा की बेअदबी करने की घटनाओं को निंदनीय बताते हुए कहा कि इन गम्भीर हालातों में पहले भी राज्य से आतंकवाद का जड़ से सफाया करने वाली बहादुर पंजाब पुलिस को बिना किसी राजनीतिक एवं अन्य दबाव के कार्य करने देना चाहिए तांकि राज्य में अमन व् शांति बहाल रह सके। इसलिए वे पंजाब के मुख्यमंत्री स.भगवंत मान से मांग करते है कि राज्य में कानून व्यवस्था कायम करने व समाज विरोधी तत्वों का खात्मा करने के लिए बहादुर पंजाब पुलिस को खुले हाथ देकर राज्य की कानून व्यवस्था को कायम रखा जाए।