पठानकोट,(राज चौधरी): पंजाब पुलिस ने सड़क हादसे का शिकार हुए कर्मचारी के परिवार  को 30 लाख रुपए की धनराशि भेंट की है। जानकारी देते कमांडेंट 4 आईआरबी शाहपुरकडी मनदीप सिंह ने बताया की पंजाब पुलिस समय-समय पर अपने मुलाजम तथा उनके परिवारों की आर्थिक सहायता करने के लिए तत्पर पर रहता है। उन्होंने बताया की पंजाब पुलिस की 4 आईआरबी में तैनात दर्जाचार कर्मचारी हरजिंदर कुमार की गत वर्ष एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। अधिकारियो के प्रयत्नों के बाद आज एचडीएफसी बैंक के साथ तालमेल करके मृतक की पत्नी के नाम पर उन्हें वित्तीय सहायता 30 लाख रुपए मंजूर करवाई गई है। कमांडेंट मनदीप सिंह की ओर से मृतक हरजिंदर सिंह की पत्नी श्रीमती बलविंदर कौर को यह चेक दिया गया है। मनदीप सिंह कमांडेंट आईआरबी ने कहा कि पंजाब पुलिस हमेशा अपने मुलाजिमों तथा उनके परिवार का पूरा ख्याल रखेगी तथा उन्हें हर तरह की आर्थिक सहायता देने के लिए तत्पर रहेगी।