दसूहा,(राजदार टाइम्स): जिला सिविल सोसाइटी की एक विशेष बैठक मैत्री भवन में हुई। जिसमें आए हुए सदस्यों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। बैठक के बाद चौधरी कुमार सैनी जिला संयोजक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि दस गुरुओं की धरती पंजाब हजारों वर्ष पुरानी सनातन संस्कृति से जुड़ा है और गुरुओं के उपदेश अनुसार अव्वल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत के सब बंदे, एक नूर से सब जग उपजेया, कौन भले को मंदे और सरबत का भला मांगने वाला पंजाब समूह पंजाब निवासियों का प्रदेश है। आने वाले विधान सभा चुनावों में इस बार पांच कोनिय मुकाबला हो रहा है। जिला सिविल सोसाइटी समूह पंजाब निवासियों को अपील करती है कि वह अनेक शहीदों की कुर्बानी के बाद मिले वोट देने के अधिकार का पूरा उपयोग करना चाहिए। इस बार इस तीव्र प्रतिस्पर्धा के कारण जीत हार का नतीजा सैंकड़ों मतों से होगा। इस बार एक एक मत बहुत ज्यादा कीमती है। पंजाब किसी खास समुदाए का नही बल्कि समूह पंजाब निवासियों का है। तीन लाख करोड़ से अधिक कर्ज से मुक्त करवाने के लिए बड़े ही बुद्धिमान और समक्ष लोगों का चयन करना चाहिए, जो पंजाब की दिशा और दशा को बदलने की हिम्मत रखता हो। यह सुनहरी अवसर समूह पंजाब निवासियों को इस बार मिल रहा है, जहां उनका एक एक मत बहुमूल्य है। इस समय को बड़े संजीदगी से देखने और इस्तेमाल करने का अवसर मिल रहा है। बिना किसी डर, भय और दबाव से एक जुट होकर अपने कीमती मत का उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर औरों के अलावा रिटायर प्रिंसीपल राजिंदर सिंह टिल्लूवाल, संदीप सैनी होशियारपुर, रिटायर प्रिंसीपल सतीश कालीया, कर्नल जोगिंदर लाला शर्मा, जगजीत सिंह बलगन और मास्टर रमेश शर्मा आदि उपस्थित थे।