दसूहा,11 दिसंबर(राजदार टाइम्स): आई.के.गुजराल पीटीयू जालंधर के अधीन के.एम.एस. कॉलेज ऑफ आई टी एंड मैनेजमेंट के परीक्षा केंद्र में रोजाना मध्य वर्ती छात्रों के री-अपीयर और इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं शुरू है। जिसमें बीसीए, बीएससी आईटी, बीएससी एग्रीकल्चर, बीकॉम, बीएससी फैशन टेक्नोलॉजी, एमएससी आईटी और पीजीडीसीए के छात्र शामिल हैं। यह परीक्षाएं के.एम.एस. कॉलेज के परीक्षा केंद्र दसूहा में पारंपरिक रूप से रही है। यह जानकारी कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने देते हुए बताया कि जनवरी में पहले से पढ़ रहे छात्रों के तीसरे, पांचवें, सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। उन्होंने बताया कि मार्च महीने में पी.टी.यू के सैशन 2020-21 में दाखिल हुए नए छात्रों की परीक्षा भी के.एम.एस. कॉलेज के परीक्षा केंद्र में होंगे। इस अवसर पर चेयरमैन चो.कुमार सैनी और डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी ने परीक्षाएं दोबारा पारंपरिक रूप से शुरू करवाने पर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की सराहना की।