आम आदमी पार्टी द्वारा बिजली आंदोलन की आज से शुरुआत, जलाई बड़े हुए बिलों की कापियां
दसूहा,(राजदार टाइम्स):
आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब में आज से शुरू किए गए बिजली आंदोलन के तहत शहर में भी आप के ट्रेड व आरटीआई विंग के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार रंजन की अध्यक्षता में बिजली आंदोलन की शुरुआत की गई। अपने सम्बोधन में संजय रंजन ने कहा कि मौजूदा समय में राज्य के लोग बिजली के लंबे-लंबे बिलों से बुरी तरह से परेशान हो चुकी है। पंजाब की कैप्टन अंरेन्द्र सिंह सरकार द्वारा पंजाब के लोगों के साथ जो वादे विधान सभा के चुनावों से पहले किए गए थे, वह वादे झूठे साबित हुए। कांग्रेस सरकार ने लोगों को गुमराह कर धोखे से वोट प्राप्त कर सत्ता हांसिल की थी। इस कारण आज पंजाब की जनता का कैप्टन सरकार से पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है। पंजाब की जनता कांग्रेस सरकार से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहती है। लोग चाहते हैं कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की तरह पंजाब में भी विकास के कार्य हो तथा लोगों को उसी तरज पर सभी सुविधाएं मिल सकें। लोग अब दिल्ली की नीतियों को भी पंजाब में देखना चाहती है। उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा आज से शुरू किए बिजली आंदोलन के तहत लोगों के साथ मिलकर बिजली के बिलों को जलाया। संजय रंजन ने कहा कि यदि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार बिजली के बिलों में छूट दे सकती है तो पंजाब सरकार क्यों नहीं बिजली के बिल कम कर सकती। इस समय पर दर्शन सिंह कग, परमप्रीत सिंह नैय्यर, तरसेम पन्नू, रजनीश शर्मा, दर्शन सिंह, राजेश मणि, कंसराज सलगोत्र, धर्मपाल सलगोत्र, इंदरजीत सिंह ठक्कर, जीवन ठाकुर, अशोक कुमार, भूपेंद्र रंजन, सुभाष अरोड़ा, कोकण ठाकुर, दीपा, हरप्रीत सिंह, धर्मपाल कैंथा, देस राज, जोगिंदर सिंह, तीर्थ सिंह, भजन सिंह, करण सिंह, दीदार सिंह रंधावा, रुलदु राम, मुनीष वर्मा, दीपू, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार इत्यादि मुख्य तौर पर उपस्थित थे।