हनी महाजन शिव सेना हिंदुस्तान व कामरेड बलविंदर सिंह पर हमला कबूला
मुकेरियां,10 दिसंबर(राजदार टाइम्स): शिव सेना हिंदुस्तान के जिलाध्यक्ष हरजिंदर ठाकुर व जिला प्रचारक पंडित किशन चन्द की अध्यक्षता में विश्राम गृह में एक विशेष बैठक हुई। जिसमें प्रदेश महासचिव एवं सह प्रभारी हिमाचल प्रदेश रामपाल शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं को शिव सेना हिंदुस्तान में शामिल करवा उनका स्वागत करते हुए कहा कि पिछले दिनों हनी महाजन पर आतंकवादी हमला हुआ। जिसमें उन्हें 4 गोलियां लगी व उसके साथी की मृत्यु हो गई और कामरेड बलविंदर सिंह की हत्या आतंकवादियों द्वारा की गई जिसका खुलासा 3 दिन पहले दिल्ली सुरक्षा एजेंसी द्वारा पकड़े गए पांच आतंकवादियों से हुआ। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली पुलिस की सराहनीय कामयाबी है। हमलों के पीछे सुख भिखारी बाल किलिंग गैंगस्टर जोकि दुबई से गिरफ्तार हुआ। रामपाल ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने जो आरोपी गिरफ्तार किये है। उनमे से तीन आईएसआई कश्मीर से संबंध दो खालिस्तानी पंजाब से सबंधित है। पकड़े गए आरोपियों से खुलासा हुआ है की वह पंजाब हिंदू नेताओं को टारगेट करने की फिराक में थे। रामपाल शर्मा ने कहा कि पंजाब के डीजीपी और उनकी सुरक्षा एजेंसी बुरी तरह से फेल पाई जा रही है। जिन्हें नहीं पता की किन नेताओं को सुरक्षा प्रदान करनी है। जिसकी वजह से निजी रंजिश के तहत हमारे राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता की सुरक्षा को 98 प्रतिशत कम किया गया है। शिव सेना हिंदुस्तान मांग करती है कि पंजाब के माहौल को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके साथियों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए और पनप रहे आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पंजाब का खुफिया तंत्र और पंजाब पुलिस अपने अस्त्र-शस्त्र तेज करें। रामपाल शर्मा ने बताया कि एजेंसियों ने यह भी कहा है कि किसान आंदोलन के अंदर खालिस्तानी मूवमेंट को हवा दी जा रही है। इसके लिए विदेशो से फंडिंग और टारगेटिंग किलिंग द्वारा पंजाब के नेताओं और आपसी भाईचारे में फूट डालने की कोशिश भी की जा रही है। इन पर नकेल कसने के लिए डीजीपी पंजाब और सुरक्षा एजेंसियां रोकथाम के लिए प्रयत्न करें। इस अवसर पर शहरी अध्यक्ष अमित शर्मा, शहरी चेयरमैन सौरभ, अभिजीत, अशोक कुमार, अंकुर, पंकज, गौरव, साहिल, लाडी, पवन आदि उपस्थित थे।